Good Morning Wishes & Quotes 2025: अपने शुभचिंतकों को सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज, बन जाएगा उनका दिन

  • Good Morning Message in Hindi (हिंदी में गुड मॉर्निंग मैसेज )

अच्छी सूरत से ज़्यादा मायने रखता

है आपका अच्छा स्वभाव, सूरत तो

उम्र के हिसाब से बदल जाएगी लेकिन

अच्छा स्वभाव जीवन भर आपका साथ देगा।

GOOD MORNING 🌅
HAVE A GREAT DAY 💕

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो

तो Focus अपने काम पर करो

लोगों की बातो पर नहीं…!!

GOOD Morning 🌄

लोगों की निंदा से परेशान होकर

अपना रास्ता न बदलना क्योंकि

सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है!

GOOD MORNING 🌅
HAVE A NICE DAY ❤️

ताज़ी हवा में फूलो 🌼की महक हो,

पहली किरण में चिडियों 🐤की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

Good Morning 🌞

👉🌺❤सुबह मे कोई मेरा SMS आए तो

यूँ ना समझना मेने आपको परेशान किया है

इसका मतलब है आप वो खास है

जिसे मेने अपनी आँखे खुलते ही याद किया है

  • Good Morning Quotes in Hindi (हिंदी में गुड मॉर्निंग कोट्स)

+कभी रूठकर, कभी मनाकर,

कभी हँसकर, कभी हँसाकर,

कभी रोकर, कभी रुलाकर,

हमारा SMS कहेगा आपसे,

हर पल जियो मुस्कुराकर…🤗

❤ Good Morning ❤

कोई-कोई शख्स इतना ख़ास होता है,

नजरों से दूर पर यादों में पास होता है,

कभी-कभी ही आता है मैसेज उनका,

पर हर मैसेज से अपनेपन का एहसास होता है!

Good Morning
🌻🌻♥️ 🌻♥️♥️

कभी रूठकर, कभी मनाकर,

कभी हँसकर, कभी हँसाकर,

कभी रोकर, कभी रुलाकर,

हमारा SMS कहेगा आपसे,

हर पल जियो मुस्कुराकर…🤗

❤ Good Morning ❤

💐🌹🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,

ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,

हो जाओ आप भी इसमे शामिल,

एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है.

Good Morning
💐🌹🌷🍁🌿🍁🌷🌹💐

+ताज़ी हवा में फूलो 🌼की महक हो,

पहली किरण में चिडियों 🐤की चहक हो,

जब भी खोलो तुम अपनी पलके,

उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो…..!!!

Good Morning 🌞

  • Good Morning Wishes in Hindi (हिंदी में गुड मॉर्निंग विशेज)

एक दूसरे के लिए

जीने का नाम ही जिंदगी है

इसलिए वक्त उन्हें दो

जो तुम्हे दिल ❣️ से अपना मानते हैं।

Good Morning 🌅

🌺♥️🌹🌺♥️🌹🌺♥️🌹

खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,

जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,

कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,

जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

🌺♥️🌹🌺♥️ Good Morning

अच्छा लगता है मुझे,
उन लोगों को सुबह याद करना..

जो मेरे सामने न होते हुए भी,

दिल के बहुत पास होने का,
अहसास दिलाते हैं..✍

❤ Good Morning

रिश्ते मन से बनते हैं, बातों से नहीं।

कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते।

और कुछ शाँत रहकर भी अपने बन जाते हैं।

❤️🌺 🌺❤️ Good Morning

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹
सुबह का हर पल जिंदगी दे आपको

दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको

जहां ग़म की हवा छूकर भी ना गुज़रे

ख़ुदा वो जन्नत से जमीन दें आपकों

Good Morning
🌹🌿🌹🌿🌹🌹🌿🌹🌿🌹

Good Morning Status in Hind

Good Morning Status in Hind

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top