Sad Shayari In Hindi – कहते हैं दिल टूटने की आवाज़ नहीं होती, पर ये ख़ामोशी भीतर तक चीर जाती है। जो अपना था, वो पराया हो गया, और प्यार बस एक अधूरी दास्तान बनकर रह गया।
जो कभी अपना था, अब अजनबी सा लगता है। यादें दिल के कोने में सिसकती हैं, और हर लम्हा किसी अधूरी कहानी सा गुजरता है। भरोसा टूट जाए तो शब्द भी बेअसर लगते हैं। मुस्कान के पीछे दर्द छुपा होता है, और आँखों की नमी सब बयां कर देती है। पर शायद यही ज़िंदगी है—कभी ख़ुशी, कभी ग़म। वक़्त सब बदल देता है, पर कुछ जख़्म हमेशा ताज़ा रहते हैं। फिर भी हमें चलना ही पड़ता है… अकेले।
अगर आप अपने WhatsApp Status, Facebook Story या Instagram Post के लिए Sad Shayari खोज रहे हैं, तो यह Darlove.in आपके लिए सबसे सही है।
sad shayari😭 life 2 line
उसने कहा लाखो मिलेंगे तुम जैसे मेने भी पूछ लिया मुझ जैसा ही क्यु चाहिए तुम्हे ।
कुछ ज़ख्मों की कोई दवा नहीं होती, हर दर्द की अपनी सजा नहीं होती। चाहते तो हम भी थे उन्हें भूल जाना, पर किसी चाहत की कोई हद नहीं होती।
sad shayari in hindi
आदत और चाहत भी कमाल की है। किसी की हो जाए तो दिल को राहत नही होती 😌😌💔💔
जिन्हें चाहा था दिल से, वो ही दूर हो गए, हम उनकी यादों में चूर हो गए। बेवफाई की क्या मिसाल दूँ, हम खुद अपनी मोहब्बत में मजबूर हो गए।
ज़िन्दगी सैड शायरी
तन्हा रहना तो सीख लिया हमने, लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे, तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल, लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे. 😞😞💔
इश्क़ अधूरा ही रह गया, ख़्वाब भी बिखरते चले गए। दिल जिसे अपना मान बैठा था, वो किसी और का हो गया।
sad shayari
अजीब जुल्म हुए हैं दुनिया मे, महोब्बत पर। जिन्हें मिली उन्हें कदर नही , जिन्हें कदर थी उन्हें कभी मिली नही ।। 😞
मोहब्बत अधूरी रह गई, ख़्वाब सारे बिखर गए। वो चले गए छोड़कर मुझे, और हम तन्हाई से भर गए।
alone sad shayari
ये दुनियाँ वाले भी बड़े अजीब होते है कभी दूर तो कभी करीब होते दर्द ना बताओ तो हमे कायर कहते और दर्द बताओ तो हमे शायर कहते है
टूटे हुए दिल का कोई सहारा नहीं होता, हर दर्द का कोई किनारा नहीं होता। जिसे चाहो दिल से, ज़रूरी नहीं कि वो तुम्हारा होता।
दिल का दर्द
shayari in hindi
इस जिंदगी की अजीब सी कहानी है, जिस चीज़ को भी चाहूँ वही बेगानी है। हँसता हूँ तो सिर्फ दोस्तो को हंसाने के लिए, वरना इन आँखों मे पानी ही पानी है ।। 😔
वो मिले भी तो किसी और के लिए, हम तड़पते रहे बस उनकी खुशी के लिए।
sad shayari
जो रिश्ता हमको रुला दे, उससे गहरा कोई औऱ रिश्ता नहीं ! जो रिश्ता हमको रोते हुए छोड़ दे, उससे कमज़ोर कोई औऱ रिश्ता नहीं !! ❤️❣️
मोहब्बत में ये भी एक दस्तूर निकला, जो दिल से चाहे, वही दूर निकला।
sad shayari
नजदीकियाँ थी इसलिए बहुत जल्द ही सिमट गई… अब दूरियाँ है तो यक़ीनन बहुत दूर तक जायेगी !!
ना तुम लौटे, ना वक्त बदला, बस हम अकेले रह गए इस दर्द की छाँव में।
sad shayari in hindi
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता है, जिस मे बिता हुआ कल नज़र आता है, बस यादें रह जाती है याद करने क लिए और वक़्त सब कुछ लेकर गुजर जाता है..
जिसे हमने जान से ज्यादा चाहा, वो गैरों की बाहों में खिलखिलाता रहा।
sad shayari😭 life 2 line
जीवन में परिवार का होना जरूरी हैं, क्योंकि सुख हो तो बढ़ जाता हैं, और दुख हो तो आपस में बट जाता हैं..
ख़्वाब थे, उम्मीदें थीं, पर मुकद्दर नहीं था, हम उसकी चाहत थे, पर उसका सब्र नहीं था।
alone sad shayari
झूठी कसम से इंसान तो नही मरता ..😞😞. पर भरोसा जरूर मर जाता है..😢😢. जो सिर्फ आपका होता है…❤❤ वो अदर ही अदर टूट जाता है….💔💔😭😭
वो हमें छोड़कर यूँ चला गया, जैसे हम कभी उसके दिल के करीब नहीं थे।
emotional sad shayari
गुजारिश हमारी वह मान न सके, मज़बूरी हमारी वह जान न सके, कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे, जीते जी जो हमें पहचान न सके। 😞
कोई अपना नहीं, कोई पास नहीं, दर्द कहें किससे, कोई एहसास नहीं। जो हमारे थे, वो भी बदल गए,
दर्द सहकर भी मुस्कुरा रहे हैं, जिसे चाहा था, उसी को भुला रहे हैं।
कोई शिकवा नहीं कि वो बेवफा हो गए, गिला तो ये है कि हम वफादार निकले।
जो अपने थे, वो ही दूर हो गए, ख़्वाब अधूरे थे, और चूर हो गए।